सबसे पहले आपको एक मेटल का फ्लाई भी लेना है जिसका वजन कम से कम 20kg हो उसके बाद उसे फ्लाईव्हील का बैलेंसिंग करना है अगर बैलेंसिंग नहीं होगी तो फ्लाईव्हील बहुत वाइब्रेट करने लगेगा जिस सिस्टम का परफॉर्मेंस अच्छा नहीं आएगा इसलिए फ्लाईव्हील का बैलेंसिंग करना बहुत ज्यादा जरूरी है यह काम आप लेंथ मशीन से भी कर सकते हैं।
Crang Saft
एक अच्छी सॉफ्ट का होना बहुत ज्यादा जरूरी है इस सिस्टम के अंदर क्योंकि सिस्टम साफ्ट के थ्रू ही काम करता है अगर सॉफ्ट में थोड़ी भी अनबैलेंसिंग हुई तो यह सिस्टम काम नहीं करेगा क्योंकि सॉफ्ट रोटेट करती है फ्लाईव्हील के साथ इसलिए अच्छी साफ्ट का होना बहुत जरुरी है यह सॉफ्ट आप किसी भी मेटल की ले सकते हो जैसे स्टील आयरन ।
2 Metal Spring
स्प्रिंग का काम साफ्ट पर फोर्स लगाना है जिसकी मदद से फ्लाईव्हील रोटेट करेगा स्प्रिंग इस सिस्टम का एक मुख्य भाग होता है स्प्रिंग को आपको एक अच्छी क्वालिटी का लेना है जिससे वह अच्छे से फोर्स लगा सके सॉफ्ट पर स्प्रिंग आप स्टील का ले सकते हो वह अच्छा काम करेगा क्योंकि उसका जो मेटल होता है वह बहुत हार्ड होता है जिसके कारण उसका फोर्स लगाना बहुत अच्छा माना जाता है।